राणा साँगा प्रीमियर लीग के चौथे दिन सांगा सुपरकिंग्स और राठौड़ राइडर्स ने फाइनल में बनाई जगह

राणा साँगा प्रीमियर लीग के चौथे दिन सांगा सुपरकिंग्स और राठौड़ राइडर्स ने फाइनल में बनाई जगह
X

भीलवाड़ा। सुखाड़िया स्टेडियम में 28 जनवरी से जारी पाँच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट राणा साँगा प्रीमियर लीग के चौथे दिन शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दिनभर चले संघर्षपूर्ण मैचों के बाद सांगा सुपरकिंग्स और राठौड़ राइडर्स गुलाबपुरा ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता को लेकर जिलेभर के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आया। अब सभी की निगाहें रविवार 1 फरवरी को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले पर टिकी हैं, जहां टूर्नामेंट के विजेता का फैसला होगा।

खेल समिति के अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ ने बताया कि सेमीफाइनल मैचों के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि दिग्विजय सिंह खामोर मंचासीन रहे।

शनिवार को कुल तीन अहम मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जयमल लॉयंस आसींद ने बनेड़ा महाराजा के खिलाफ 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बनेड़ा महाराजा 84 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। दूसरे सेमीफाइनल में भीलवाड़ा वॉरियर्स और सांगा सुपरकिंग्स आमने सामने रहे, जहां सांगा सुपरकिंग्स ने 28 रन से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाया। तीसरे और अंतिम मुकाबले में राठौड़ राइडर्स गुलाबपुरा ने जयमल लॉयंस को आठ विकेट से पराजित कर अंतिम मुकाबले में जगह पक्की कर ली।

स्टेडियम में दर्शकों की भारी मौजूदगी रही। हर चौके छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही और समर्थक अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साहवर्धन करते नजर आए।

अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि क्षत्रिय समाज के युवाओं को क्रिकेट के माध्यम से एक मजबूत मंच देने और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वीर योद्धा राणा साँगा के नाम पर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी भी रहेगी।

टूर्नामेंट के दौरान रेणुपाल सिंह महुआ, पुष्पेंद्र सिंह फाकोलिया, भानुप्रताप सिंह, गिरिराज सिंह, उदय सिंह, नरेंद्र सिंह सुपारिया और नरपत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Next Story