सांगानेर में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी गुरु रविदास जयंती

भीलवाड़ा। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर बैरवा समाज शाखा सांगानेर एवं आम चोखला की ओर से रविवार 1 फरवरी को भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर समाजजनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

आयोजन समिति के अनुसार यह कार्यक्रम गुरु श्री रविदास मंदिर नाड़ी की पाल शाहपुरा रोड सांगानेर में आयोजित होगा। प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक सामूहिक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद सायं 4 बजे से देर शाम तक भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी। रात्रि 8 बजे से सत्संग का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता श्री हजारीदास जी महाराज करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान संत रविदास जी के विचारों और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला जाएगा। वक्ता समाज में समानता सेवा और आपसी भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ाने पर जोर देंगे। आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को गुरु रविदास जी की शिक्षाओं से जोड़ना और मंदिर निर्माण कार्य के लिए सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करना भी बताया गया है।

बैरवा समाज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखने की विशेष अपील की है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और नशामुक्त होकर कार्यक्रम में शामिल हों।

बैरवा समाज सांगानेर एवं आम चोखला के पदाधिकारियों ने समस्त समाजजनों श्रद्धालुओं और गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने तथा गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

Next Story