युवा जनहित सेवा संस्थान सम्मानित

युवा जनहित सेवा संस्थान सम्मानित
X


भीलवाड़ा । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में युवा जनहित सेवा समिति को सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित सड़क सुरक्षा गतिविधि में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने व सहयोग करने एंव सुरक्षा के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए न केवल स्वंय बल्कि विद्यालय के छात्र छात्राओ को प्रेरित कर हादसों रहित राष्ट्र निर्माण के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनकर भीलवाड़ा जिले को स्वच्छ स्वस्थ एंव सुरक्षित भीलवाड़ा बनाने का संकल्प लिया एतदर्थ जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी,व ट्राफीक पुलिस उप अधीक्षक द्वारा प्रस्ति-पत्र देकर संस्था अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का,शहर अध्यक्ष उम्रदराज कुरैशी,सचिव फारूख खान,सहसचिव इरफान सिलावट को सम्मानित किया गया इस मौके पर परिवहन निरीक्षक मनीष कुमार,सरफराज अली,प्रशासनिक अधिकारी युनुस खान,जोवेद काजी,सहित सभी स्वयसेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि,विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने भाग लिया

Next Story