दी सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लि० के कार्मिकों को 05 वर्षो के बाद मिला पदोन्नति का लाभ
भीलवाड़ा, । प्रशासक एवं जिला कलक्टर की अध्यक्षता में दी सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लि० में पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए पात्र कार्मिकों को पदोन्नति दी गई। पदोन्नति विवरण मुख्य प्रबंधक पद पर 01, वरिष्ठ प्रबंधक पद पर 03, प्रबंधक पद पर 02 , सहायक अधिशाषी अधिकारी पद पर 02, बैंकिंग सहायक पद पर 06 कार्मिकों को पदोन्नति दी गई।
गौरतलब है कि वर्ष 2018-19 के पश्चात् विगत 05 वर्षों से पदोन्नति समिति की बैठक नहीं होने से पदोन्नति हेतु पात्र कार्मिक पदोन्नति के लाभ से वंचित थे, जिन्हें जिला कलक्टर एवं प्रशासक महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पदोन्नत कर लाभान्वित किया गया। शीघ्र ही बाकी वर्षों की पदोन्नति कर कार्मिकों को लाभान्वित किया जाएगा।
Next Story