जिला अध्यक्ष मेवाड़ा के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर किया सम्मान

X
By - vijay |22 July 2024 4:08 PM IST
भीलवाड़ा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के एक वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवत सिंह राठौड के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चे ने जिला कार्यालय पर गुलदस्ता भेंट कर दुपट्टा पहना कर सम्मान किया।
राठौड ने ओबीसी मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष मेवाड़ा जी के कुशल नेतृत्व में 1 वर्ष के कार्यकाल में भीलवाड़ा से कांग्रेस का सफाया कर भाजपा का परचम फहराया गया हर जगह बीजेपी की जीत दर्ज कराई तथा पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान की गई। मेवाड़ा जी की बौद्धिक कौशल क्षमता के कारण ही यह संभव हुआ है।
बैठक में ओबीसी मोर्चा के सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Next Story
