गौवंश पर फिर गर्माया माहौल: गाय को डम्पर से कुचलने का प्रयास,1 घण्टे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस
मंगरोप(मुकेश खटीक)सड़क किनारे खड़ी गाय कों बजरी से भरे डम्पर द्वारा रौन्दने का एक मामला सामने आया है मंगलवार देर रात बजरी भरे एक डम्पर नें गौवंश कों टक्कर मार दी है जिससे वह बुरी तरह घायल हों गई।चालक घटना कों अंजाम देने के बाद डम्पर लेकर मौके से फरार हों गया।जिससे एक बारगी माहौल गरमा गया।सुचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गौभक्त मौके पर एकत्रित हों गए।लोगों नें बताया की माता के मंड के पास कुछ गौवंश बैठे रहते है।झोपड़िया की और से आते एक बजरी डम्पर नें रास्ते के किनारे खड़ी गाय कों टक्कर मार दी वहीं सामने बालाजी के मन्दिर के पास तीन युवक चिल्लाते रहे लेकिन बजरी माफिया नें डम्पर कों नहीं रोका।वह उसे भीलवाड़ा की ओर भगा ले गया।सुचना देने के बाद भी 1 घण्टे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।जिससे लोगों में खासा रौष व्याप्त हों गया है।सुचना मिलने पर कस्बे एवं आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं गौभक्त जमा हों गए।दुर्घटना में गाय का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हों गया डम्पर की टक्कर इतनी भयंकर हुई थी की गाय के कराहने की आवाज आसपास के खेतों में फसलों की रखवाली कर रहे लोगों नें भी सुनी।घटना स्थल पर चारों ओर खून एवं गाय के पैर का खुर टूटकर गिर गया।घटना की जानकारी हरणी महादेव स्थित श्री कृष्ण गौशाला में दी गई।गौसेवा एम्बुलेंस चालक किशन किर कों घटना की सुचना मिली।उसने तत्परता के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों एवं गौभक्तो की सहायता से घायल गौवंश कों एम्बुलेंस में लगी लिफ्ट से एम्बुलेंस में चढाकर गौशाला ले गए जहां उसका उपचार जारी है।गौभक्तों नें आरोपी डम्पर चलाक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।