सांगानेर में विराट हिंदू सम्मेलन 1 को, झांकियां सजेंगी

X
By - naresh |13 Jan 2026 7:41 PM IST
भीलवाड़ा | शहर के उपनगर सांगानेर क्षेत्र में 1 फरवरी को विराट हिंदू सम्मेलन होगा। आयोजन समिति की बैठक में सम्मेलन को विराट और प्रभावशाली स्वरूप देने को लेकर चर्चा की गई। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता, एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश देना है। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 1 फरवरी को सांगानेर बस्ती में प्रभात फेरी,कलश यात्रा निकाली जाएगी। झांकियां सजाई जाएगी। अखाड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। शोभायात्रा में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। सांगानेर स्थित कोठारी फार्म हाउस में धर्मसभा का आयोजन भी किया जाएगा।
Next Story
