गाडरमाला में 1 फरवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन, तैयारियों में जुटी आयोजन समिति

भीलवाड़ा, । भीलवाड़ा से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गाडरमाला में 1 फरवरी रविवार को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम गाडरमाला स्थित शनिदेव मंदिर परिसर में आयोजित होगा। आयोजन को लेकर गांव में लगातार बैठकों का दौर जारी है और अलग अलग टीमें बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
आयोजन समिति सदस्य और गाडरमाला के सरपंच बद्री लाल चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में पहली बार गैर राजनीतिक और हिन्दू हित से जुड़ा यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। समिति सदस्य विष्णु ओझा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत प्राचीन देवनारायण मंदिर झझर के देवरे से कलश यात्रा के साथ होगी, जो गाडरमाला के विभिन्न मार्गों से होती हुई शनिदेव मंदिर परिसर पहुंचेगी।
कलश यात्रा और शोभायात्रा में डीजे, ऊंट, घोड़ा और हाथी के साथ कलश लिए महिलाएं तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होंगे। आयोजन समिति सदस्य कैलाश सोनी ने कहा कि यह सम्मेलन हिन्दू जागृति अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। वहीं सत्य नारायण अग्रवाल ने बताया कि आसपास के आठ से अधिक गांवों के सनातनी समाज के लोगों के इस कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
