भीलवाड़ा में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू, 1 जनवरी 2026 तक पात्र मतदाता कर सकेंगे नाम जुड़वाने का अवसर


भीलवाड़ा, वार्ता।

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भीलवाड़ा के निर्देशानुसार पात्रता तिथि 1 जनवरी 2026 को आधार मानते हुए जिले के सभी 180 मतदान केंद्रों पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इस अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को परिगणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, संशोधन करवाने या हटवाने का कार्य समय पर कर सके।

निर्वाचन विभाग के अनुसार मतदाता वर्ष 2002 की मतदाता सूचियों में किसी भी प्रकार की जानकारी या सुधार हेतु election.rajasthan.gov.in/EROLL-2002.aspx लिंक का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, कोई भी नागरिक स्वयं voters.eci.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है।

इस महत्वपूर्ण कार्य की निगरानी के लिए 12 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक विशेष हेल्प डेस्क का गठन कार्यालय निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (एस.डी.एम.) भीलवाड़ा में किया गया है।

हेल्प डेस्क प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहेगा, जहां मतदाता अपने आवेदन संबंधी किसी भी समस्या का समाधान करवा सकेंगे।

निर्वाचन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी चुनावों में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए समय रहते अपने नाम, पते एवं विवरण की जांच कर लें और यदि आवश्यक हो तो संशोधन हेतु आवेदन प्रस्तुत करें।

Next Story