एनसीसी सीएटीसी 10 दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

एनसीसी सीएटीसी 10 दिवसीय शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन
X

भीलवाड़ा बीएचएन।

हवाओं के भरोसे मत उड़ो

चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,

अपने पंखों पर भरोसा रखो

हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं। पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी भीलवाड़ा के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ताजेन्द्र शर्मा के सानिध्य में 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 7 मई से 16 मई का समापन हुआ। केडेट ने एकता व अनुशासन का पाठ के साथ पीटी, परेड , ड्रिल, फायरिंग, आब्स्टैकल, योगा , मैप रीडिंग, आपदा प्रबंध, सामाजिक सेवा,साहसिक प्रशिक्षण ,आत्म रक्षा, जीप लाइन,रैपलिंग,फायर फाइटिंग आदि गतिविधियों का सैद्धान्तिक व प्रायोगिक रूप में सिखलाई प्राप्त करी।अंतिम दिन भारतीय रंगों में रंगे, रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कैडेट को देखने पर लगता है , कि उनका तन जुदा जुदा सही पर लहू का रंग एक है, को चरितार्थ करता दिखा ।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल भास्कर चक्रवर्ती,ग्रुप कमांडर,उदयपुर ग्रुप ने कैंप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट,ऑफिसर आदि को सम्मानित किया।कर्नल भास्कर ने कैडेट को बताया की शिविर में सीखी हुई बातो को दैनिक जीवन में अपनाने केलिए जोर दिया तथा बुद्धि एवं ज्ञान से जीवन में सफलता के गुर सिखाए।अन्त में क्लोजिंग एड्रेस में कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजिंदर शर्मा ने शिविर में सहयोग करने वाले नगर परिषद,पुलिस विभाग ,चिकित्सा विभाग,मीडिया आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर डा सीपी गोस्वामी, सीएमएचओ भीलवाड़ा को एनसीसी क्षेत्र में उदयपुर ग्रुप में अपनी चिकित्सा सेवा देने के लिए ग्रुप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती दी सम्मानित किया गया।इन दस दिनों में होने वाली सभी गतिविधियों की यादों को कैडेट के दिल के आंगन में अमिट छाप के रूप में छोड़ गया यह शिविर सभी के लिए आविश्वरनीय रहा है।

Next Story