रेडवास क्षेत्र से 10 सदस्यों की टीम सांवरा सेठ पैदल रवाना
X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती रेडवास ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों से 10 सदस्यों की टीम आज पैदल सांवरा सेठ के लिए रवाना हुई । रामनारायण जाट ने बताया की रेड़वास ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों से 10 युवा सदस्यों का दल सांवरा सेठ के दर्शन करने के लिए पैदल जत्था रवाना हुआ, जिसमें चुन्नीलाल, कपिल, सांवरमल, नारायण, रामस्वरूप, लादु, प्रकाश, गोपाल, रामप्रसाद जाट बलिया खेड़ा आदि शामिल हैं ।।
Next Story