सब्जी बेचने वाली महिलाएं लेगी 10 के सिक्के

सब्जी बेचने वाली महिलाएं लेगी 10 के सिक्के
X

भीलवाड़ा। शहर में 10 रुपए का सिक्का अब आसानी से नजर आने लगा है। छोटे दुकानदार व थडियां वाले 10 रुपए के सिक्के लेने लगे है। शाम की सब्जी में फूलमाला व सब्जी बेचने वाली महिलाएं व युवतियां अब 10 के सिक्कों का लेन-देन करेंगे। कोई भी ग्राहक 10 रुपए का सिक्का देता है तो उसे स्वीकर किया जाएगा।

Next Story