सीरत केश एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का 10 वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

सीरत केश एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का 10 वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
X

भीलवाडा BHNसोसायटी का 10 वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को नगर निगम के सभागार में सम्पन्न हुआ। सोसायटी की भविष्य की योजनाओं को लेकर ऐजेंण्डें के बिन्दूओं पर विचार-विमर्श कर आम सहमति से महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

इस अवसर पर सभा का उद्घाटन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने करते हुए सोसायटी के ऋण व्यवसाय बढाने व अवधि पार ऋणो की वसूली करने पर जोर दिया ताकी सोसायटी का लाभ बढ सके। समारोह के मुख्य अतिथि डा0 खानू खान बुधवाली चेयरमैन राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ जयपुर ने शिक्षा का महत्व बताते हुए सभी को शिक्षा दिलाने पर जोर दिया तथा वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों का समाज के हित के लिए किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है बताया। उन्होने भीलवाडा शहर में दाई हलीमा मेटरनिटी एण्ड जनरल हॉस्पिटल ट्रस्ट जल्द शुरू करने को कहा ताकि कौम को इससे जल्द फायदा पहुंचाया जा सके साथ ही हॉस्पीटल के निर्माण में वक्फ बोर्ड की ओर से हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। सोसायटी अध्यक्ष अब्दुल सलमा मंसूरी ने सभी अतिथियों व अंशधारियों का स्वागत करते हुए सोसायटी का वर्ष 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा ऐजेन्डानुसार वर्ष 2022-23 व वर्ष 2023-24 के वार्षिक लेखे (संतुलन चित्र, लाभ हानि खाता, ऑडिट आक्षेपो की पूर्ति) सदन के समक्ष अनुमोदन हेतु रखे तथा वर्ष 2022-23 व वर्ष 2023-24 का 10 प्रतिशत लाभांश अंशधारको को वितरण हेतु प्रस्ताव रख कर आम सभा की स्वीकृती प्राप्त की गई। अधिवेशन में सैयद शाहीद हसन , केलाश सोमानी, केलाश व्यास, दुुर्गेश शर्मा,, डा0 फरियाद मोहम्मद , शब्बीर अहमद शेख, मोहम्मद रफीक अंसारी, ने भी अपने विचार रखे। बैठक में सोसायटी के शेयर होल्डर एंव शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Next Story