रायपुर में 10 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

रायपुर में 10 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
X

गंगापुर BHNआयुर्वेद विभाग द्वारा 10 दिवसीय निःशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ ग्राम सेवा मंडल संस्थान छात्रावास रायपुर में हुआ। जिसमें सहाडा विधायक की धर्मपत्नी सीता देवी पीतलिया एवं उपखण्ड अधिकारी रायपुर विश्वजीत सिंह ,उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग भीलवाडा डॉ. ओमप्रकाश नागर,तहसीलदार रायपुर सांवरमल आबासरा, नगरपालिका चैयरमैन रामेश्वरलाल छीपा, प्रदेश कार्यसमिती सदस्या राजस्थान डॉ.मीरा किराड आदि गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

डॉ. सतीश शर्मा जिला अध्यक्ष आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ,भीलवाडा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस शिविर में अर्श (मस्सा), भगन्दर (नासूर) आदि गुदा रोगों का आयुर्वेद की प्राचीन क्षारसूत्र चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा की जा रही है। जिसमे 2- व 03 जनवरी को संबंधित रोगीयो की भर्ती की जा रही है। 143 बहिरंग रोगियों की चिकित्सा की गई तथा अंतरंग चिकित्सा में 24 रोगियों की जाँच की गयी जिसमें से 11 रोगियों को शल्य चिकित्सा हेतु भर्ती किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. महेश चन्द्र शर्मा ने बताया की कैंप मे रोगियों को आवास भोजन एवं औषधियाँ निःशुल्क दी जाएंगी। तथा आमजन से शिविर मे अधिक से अधिक रोगियों को चिकित्सा लाभ लेने हेतु अनुरोध किया।

Next Story