' जार' का सदस्यता अभियान 10 फरवरी तक बढ़ाया गया

 जार का सदस्यता अभियान 10 फरवरी तक बढ़ाया गया
X


भीलवाड़ा / राजस्थान के सबसे बड़े एवं क्रियाशील पत्रकार संगठन *जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान "जार"* का सदस्यता अभियान भीलवाड़ा जिले के लिए 10 फरवरी तक जारी रखा जाएगा ।

यह जानकारी देते हुए 'जार' के प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद खान ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर स्थानीय पत्रकारों में दिख रहे उत्साह के कारण 'जार' के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी की सहमति के बाद सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 10 फरवरी की गई है, इस समयावधि में जिले के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सक्रिय पत्रकार जो आवेदन करने से वंचित रह गए हैं वे 10 फरवरी तक आसानी से प्रदेश स्तरीय पत्रकार संगठन की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए 'जार' के जिला अध्यक्ष प्रकाश चपलोत के स्थानीय दफ्तर में सदस्यता फार्म लेने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध है सदस्यता अभियान पूर्ण होने के पश्चात ही जिलाध्यक्ष महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया जाएगा ।

Next Story