रहस्यमय चोरी: चाबी गायब आलमारी का ताला तोड़ा तो 10 लाख के आभूषण और डेढ़ लाख रुपए नदारद मिले

X

भीलवाड़ा (हलचल ) माणिक्य नगर माली खेड़ा में एक मकान में अलमारी से डेढ़ लाख रुपए की नगदी के साथ ही 10 लाख रुपए के आभूषण रहस्यमय ढंग से c चोरी हो गये ,रहस्य में चोरी का पता दो दिन बाद आज अलमारी का ताला तोड़ने के पश्चात लगा।

माली खेड़ा निवासी सत्यनारायण माली ने भीमगंज थाने में दी एक रिपोर्ट में बताया है कि उसकी पत्नी पूजा ने अलमारी से कपडे निकाल कर चाबी उसमी में छोड़ दी थी कुछ समय बाद जब उसने पत्नी से चाबी मांगी तो उसने कहा चाबी अलमारी में लगी है लेकिन चाबी वहां नहीं मिली 2 दिन तक ढूंढने के बाद आज भतीजा राजवीर चाबी बनाने वाले को घर लाया , उसने चाबी बनाने से इनकार कर दिया लेकिन ताला तोड़कर जब अलमारी खोली तो सब सकते में आ गए अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और उसमें रखा 10 तोला सोना और डेढ़ लाख रुपए की नगदी गायब थी चांदी के आभूषण भी नहीं मिले।

सत्यनारायण माली ने बताया कि घर से पिछले कुछ समय से सुबह के वक्त चोरी की वारदात हो रही थी इसके बाद उसने चाबी किसी को नहीं दी लेकिन यह घटना फिर हो गई ।उसने कुछ लोगों पर शंका भी जताई हे।

Next Story