रामधाम में 10 जुलाई से गूंजेगी स्वामी अच्युतानंद महाराज की अमृतवाणी: चातुर्मास प्रवचन की तैयारियां अंतिम चरण में

रामधाम में 10 जुलाई से गूंजेगी स्वामी अच्युतानंद महाराज की अमृतवाणी: चातुर्मास प्रवचन की तैयारियां अंतिम चरण में
X

भीलवाड़ा । धर्म और आध्यात्मिकता के रंग में रंगने को तैयार है भीलवाड़ा। हमीरगढ़ रोड स्थित श्री रामधाम में 10 जुलाई से दो महीने तक चलने वाले पावन चातुर्मास प्रवचन कार्यक्रम का भव्य आगाज होने जा रहा है। रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस विशेष अवसर पर, रुद्रप्रयाग के अगस्त ऋषि मुनि आश्रम से पधारे संत परिवार्जक देवधर भूमि के स्वामी अच्युतानंद महाराज अपनी अमृतमयी वाणी से प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे।

ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस दिव्य चातुर्मास को लेकर रामधाम में तैयारियां जोरों पर हैं। वातावरण भक्तिमय हो उठा है और हर ओर उत्साह का संचार देखा जा रहा है। इसी क्रम में, मंगलवार को प्रदोष पर रामधाम के शिवालय में एक विशेष आयोजन किया गया। यहां मुख्य यजमान भेरूलाल अजमेरा व रेखा अजमेरा उपस्थित रहे, जिन्होंने पूर्ण श्रद्धा के साथ भगवान शंकर के परिवार का दूध से अभिषेक किया। इस दौरान गूंजते भजन-कीर्तन ने पूरे परिसर को भक्तिभाव से ओत-प्रोत कर दिया। इस दौरान पंडित रामू, पंडित प्रकाश, पंडित कमल, पंडित सुशील, पंडित रमाकांत शर्मा का सानिध्य रहा।यह चातुर्मास भीलवाड़ा के आध्यात्मिक जीवन में एक नया अध्याय जोड़ेगा, जहां स्वामी अच्युतानंद महाराज के प्रवचन शांति और ज्ञान की वर्षा करेंगे। सभी धर्मप्रेमी जनता से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया गया है।

Tags

Next Story