सीताराम डेनिम फैक्ट्री में दो मजदूरों की संदिग्ध मौत, 10 घंटे बाद समझौते पर खत्म हुआ धरना

भीलवाड़ा ।जिले के रायला थाना क्षेत्र के रायसिंहपुरा स्थित नानकपुरा में सीताराम डेनिम कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों और ग्रामीणों ने मोर्चरी पर धरना प्रदर्शन किया, जो करीब दस घंटे बाद शाम सात बजे समझौते के बाद समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर फैक्ट्री के बॉयलर क्षेत्र में कार्यरत थे। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वे बॉयलर एरिया में बेहोशी की हालत में मिले। अन्य मजदूरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में बॉयलर से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। मजदूरों और ग्रामीणों का कहना है कि बॉयलर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था और बिना प्रशिक्षित स्टाफ के काम कराया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। इसी मांग को लेकर अस्पताल और पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया गया।
धरना सुबह करीब नौ बजे शुरू हुआ था, जो शाम सात बजे समाप्त हुआ। इस दौरान विधायक सुबह ग्यारह बजे से शाम तक मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन से बातचीत हुई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मृत मजदूरों के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
समझौते के बाद दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया । इसके बाद शव परिजनों को सौंपे गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
