एक साल से फरार टॉप 10 चोरी का आरोपित गिरफ्तार
X
राजेश शर्मा धनोप। फुलिया कला थाना अधिकारी देवराज सिंह ने बताया कि थाना हाजा के मुकदमा न. 62/23 धारा 379 भादस मे 20 अप्रैल 2023 से गांव कोठियां से सुअर चोरी मे फरार मुल्जिम छगन पिता बीरम उर्फ शेतान सिह रावत उम्र 35 साल निवासी मायापुर थाना मांगलियास जिला अजमेर को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन एवं रमेश तिवारी पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के सुपरविजन मे मन थानाधिकारी देवराज सिह उ.नि. के नेतृत्व में टीम गठीत कर बुधवार 24 जुलाई को उक्त मुलजिम की तलाश कर प्रकरण हाजा में गिरफतार किया गया। मुलजिम को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Next Story