मेवाड़ मिल से प्रस्तावित 100 फिट रोड निर्माण के लिए सांसद को दिया ज्ञापन

मेवाड़ मिल से प्रस्तावित 100 फिट रोड निर्माण के लिए सांसद को दिया ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। शहर के मेवाड़ मिल से जोधडास फाटक तक मास्टर प्लान में प्रस्तावित 100 फिट रोड़ बनाने के लिए संतोष कोलोनी पुलिस लाईन व अन्य कॉलोनीवासियों के प्रतिनिधि मंडल ने आज दामोदर अग्रवाल से उनके निजी आवास पर मिलकर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल के एडवोकेट तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने अग्रवाल को बताया की करीब 5 साल से जिला कलेक्टर एवं प्रशासक नगर विकास न्यास भीलवाड़ा को ज्ञापन देने के बावजुद भी 100 फिट रोड के सबंध में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही हैं । शक्तावत ने अग्रवाल को 100 फिट रोड़ बनाने में आ रही समस्या के निराकरण बताते हुए कहा कि इस रोड़ को दो चरणों में बनाया जावें। पहले चरण में मेवाड़ मिल से पांडू के नाले तक बना दिया जावे तो भी कॉलोनीवासियों की समस्या का समाधान हो सकता है और फिर दूसरे चरण में रोड़ पर आ रहे मकान मालिकों से चर्चा कर कार्य करावे। यह रोड़ काफी वर्षों पहले रेल्वे ने बनाया था जिस समय इधर नाममात्र के लोग रहते थे अब करीब दर्जन भर कोलोनियों का शहर में आने जाने का यह एक मात्र रोड़ है यह केवल 10 से 12 फिट चौड़ा है, यातायात दबाव अधिक होने से आए दिन हादसे होते हैं। बरसात में अण्डर ब्रिज पानी से लबालब होकर जलमग्न हो जाते हैं कॉलोनीवासियों का घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है और घर आने जानें में करीब 10-12 की.मी. चक्कर लगाना पडता हैं। इस अवसर पर राधेश्याम त्रिपाठी, उम्मेद सिंह, प्रेमचंद भंडारी, महावीर व्यास, गोविंद पारीक, भगवान लड्ढा, चंद्रशेखर चोबे, शैतान सिंह राठौड़, चाँदमल शर्मा, मनोज व्यास, कन्हैया लाल तेली, भगवत सिंह नाथावत आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story