मेवाड़ मिल से प्रस्तावित 100 फिट रोड़ जल्द बनाने की मांग, सौपा ज्ञापन

मेवाड़ मिल से प्रस्तावित 100 फिट रोड़ जल्द बनाने की मांग, सौपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। शहर के मेवाड़ मिल से प्रस्तावित अधुरें पड़े 100 फिट चौड़ा रोड़ बनाने की मांग जनहित के लिए कॉलोनीवासी करीब 5 साल से कर रहे है लेकिन अब भी कार्य नहीं होता है तो अब कॉलोनीवासि जन आंदोलन करेंगे। रोड़ के अभाव में करीब दर्जन भर कॉलोनीवासी परेशान हो रहे है। बरसात के दिनों में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते जिससे बच्चो का भविष्य भी खराब हो रहा है। संतोषी माता मंदिर वाला रोड़ 10-12 फिट का ही जिस पर आवागमन अधिक होने और जिले का एकमात्र संतोषी माता का मंदिर होने से भीड़ भाड़ अधिक रहती है और आए दिन दुर्घटना होती है। इसके साथ ही ये रोड़ निकलता है तो अजमेर पुलिया वाला ट्रैफिक डायवर्ट हो जाएगा और जाम की समस्या से पूरे शहरवासियों को मुक्ति मिल जाएगी। वर्तमान में जो रोड़ बना हुआ है वो रेल्वे की जमीन पर बना हुआ है जो रेल्वे के दोहरीकरण के कारण कभी भी बंद कर सकते है तो कॉलोनीवासियों का घर से निकलना दूभर हो जाएगा। समस्या को लेकर जिला कलेक्टर और यूआईटी सचिव को ज्ञापन दिया गया, इस दौरान तेजेन्द्र सिंह शक्तावत, शैतान सिंह राठौड़, गोपाल पांचाल, कन्हैया लाल तेली, उम्मेद सिंह, राहुल चास्टा, गोपाल पारीक, मोहन लाल सोनी इत्यादि कॉलोनीवासी मौजूद थे।

Next Story