तिलोली में भामाशाह ने विधालय में बच्चों को 100 जर्सियां की वितरित खिल उठे बच्चों के चहरे

X
By - vijay |29 Nov 2024 6:22 PM IST
गुरला (बद्री लाल माली)स्माइल फाउंडेशन के सौजन्य व सद् भावना सेवा ट्रस्ट के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलोली सांगवा में विद्यार्थियों को स्वेटर जर्सी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। संस्थाप्रधान रतन सालवी ने बताया कि सद्भावना सेवा ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम में बलवीर देवी चौरड़िया, निर्मला बुलिया एवं सुनिता झामड़ उपस्थित हुए एवं अपने करकमलो से 100 विद्यार्थियो को स्वेटर जर्सी का वितरण किया। कार्यक्रम में रतनलाल कुमावत, मंजू चौधरी, रेखा जैन, हिम्मत खोईवाल, प्रशान्तसिंह मीना, किरण जैन, तारा जीनगर, प्रहलाद राय औझा, हसन बेग, श्याम गाडरी व राजेश कुमार जाट आदि स्टाफ साथियों का सहयोग रहा।
Next Story
