ठेकेदार याकूब की 100 फीट रोड से कार चोरी

X

भीलवाड़ा (हलचल )प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 100 फीट रोड के निकट से बीती रात को अज्ञात चोर स्कॉर्पियो गाड़ी चुरा ले गए।



जानकारी के अनुसार 100 फीट रोड के पास रहने वाले ट्रांसपोर्ट व्यवसाय विश्व बंधु सिंह राठौड के मकान के पास से ठेकेदार याकूब की स्कॉर्पियो गाड़ी बीती रात को 3:00 बजे के लगभग सफेद रंग की एक अन्य गाड़ी में आए दो व्यक्ति चुरा ले गए यह कार पांसल की ओर ले जाए जाने की बात सामने आई है। चोरी की सूचना प्रताप नगर थाना पुलिस को दी गई पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है

Next Story