भीलवाड़ा में 100 फीट रोड पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी, यूआईटी ने थमाए नोटिश दुकानदारों में हड़कंप

भीलवाड़ा में 100 फीट रोड पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी, यूआईटी ने थमाए  नोटिश दुकानदारों में हड़कंप
X


भीलवाड़ा हलचल ।नगर विकास न्यास ने पांसल चौराहे से सुखाडिया सर्कल तक 100 फीट रोड पर अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। न्यास की ओर से इस मार्ग पर टीन शेड, केबिन और थड़ियां लगाकर सड़क घेरने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में 16 दिसंबर तक स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क पर किए गए अस्थायी निर्माण से यातायात बाधित हो रहा है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्धारित समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर न्यास द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस मिलने के बाद से ही दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। माना जा रहा है कि एक दो दिन के भीतर नगर विकास न्यास इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर सकता है। इससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Next Story