बाल विवाह के खिलाफ बच्चों की हुंकार, 100 दिवसीय अभियान में गूंजा बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प

भीलवाड़ा BHNबाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे 100 दिवसीय जागरूकता अभियान में बच्चों ने खुलकर अपने विचार साझा किए और बाल विवाह के खिलाफ मजबूत संदेश दिया। बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, गुरुकुल विद्या मंदिर और रघुकुल पब्लिक स्कूल सांगानेर में बाल विवाह रोकथाम को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों में बच्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और बाल विवाह को जड़ से खत्म करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को जानकारी दी गई कि सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत 100 दिनों तक लगातार जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं, ताकि समाज से इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सके। जिला बाल संरक्षण इकाई की संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर और केस वर्कर शिवराज खटीक ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि बाल विवाह की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रिंसिपल कैलाश चंद्र रैगर, महावीर प्रसाद राका, रेखा टेलर और राजेंद्र सिंह सहित करीब 1000 बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे।
इस अभियान के जरिए बच्चों में जागरूकता बढ़ाकर बाल विवाह के खिलाफ एक मजबूत सामाजिक वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।
