श्री बाबाधाम पर गूंजा हर हर महादेव, 101 कावड़ यात्रियों ने किया अभिषेक

श्री बाबाधाम पर गूंजा हर हर महादेव, 101 कावड़ यात्रियों ने किया अभिषेक
X

भीलवाड़ा। श्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में श्री बाबाधाम पर श्रावण मास को श्रृद्धा व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री बाबाधाम मन्दिर पर ऋण मुक्तेश्वर गौरी शंकर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। इस स्थान की ऐसी महिमा है कि गौरीशंकर का शिवलिंग एक साथ है जो कि भारत मे पहला शिवलिंग है। इसमें माता गौरी लाल रंग में तथा शिवजी हरे रंग में एक ही शिवलिंग में विद्यमान है ऐसा शिवलिंग भारत में नहीं है। इस शिवलिंग पर प्रत्येक गुरूवार को भक्तों के द्वारा चने की दाल चढाई जाती है जिससें पितृऋण, मातृऋण, सखा ऋण, नकदऋण से मुक्ति मिलती है। चने की दाल मंन्दिर की तरफ से निःशुल्क उपलब्ध रहती है।


श्री बाबाधाम पर शिव दरबार को विशेष आकर्षक रंगबिरंगी, झिलमिल मनमोहक लाइटिंग और फल फूलों से सजावट की गयी। श्रीबाबाधाम मन्दिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता हैं हर-हर महादेव, ऊँ नमः शिवाय की गुंज के साथ जलाभिषेक रूद्राभिषेक, हवन पूजन प्रतिदिन होता हैं। इसके अलावा भगवान के बिल्व पत्र, आक के फूल, धतूरा आदि से पूजा की जा रही हैं। साथ ही जल, दूध, पंचामृत, गन्ने का रस, फलों का रस आदि से शिव भगवान का अभिषेक किया जा रहा हैं। श्री बाबाधाम के पंडित योगेन्द्र शर्मा, गोविन्द गौतम, पं. शिवप्रकाश जोशी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ अभिषेक व हवनपूजन किया जा रहा है।

श्रावण मास में विशेष कावड़ यात्रा श्री बाबा धाम पर आयी, यह कावड़ यात्रा नया बापूनगर, शिव मंदिर से 101 कावड़ यात्रियों भक्तों के साथ श्री बाबाधाम पर आयी यह कावड़ यात्रा के प्रमुख थान सिंह चंदेल अग्रणी थे, इस कावड़ यात्रा में थान सिंह चंदेल के साथ कथावाचक नंदकिशोर भारद्वाज, पार्षद लव कुमार जोशी, भंवर लाल जाट, राम सिंह राठौड़, सत्यनारायण मालय, किशोर सिंह तंवर, एल.के. शर्मा व महिला मंडल श्रीमति मिथलेवी देवी, नीतू जैन, सीता कुमावत, उर्मिला नुवाल, मंजू देवी सोलंकी, गीता देवी मीणा, शांता माली, आशा छीपा, प्रेम देवी, नीलम जैन, गिरवर कंवर आदि सभी शिव भक्त श्री बाबाधाम मंदिर कावड़ यात्रा में आये।

अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में कावड़ जल से शिव जी का अभिषेक किया गया। भक्तो ने ऋणमुक्तैश्वर गौरीशंकर महादेव के अभिषेक, हवन पूजन के साथ ओम नमः शिवाय हर-हर महादेव की जय घोष के साथ अपनी मनोकामना मांगी, भोले बाबा के जय घोष के साथ इस साल अच्छी बारीश की कामना की।

Next Story