अंबेडकर की जयंती पर लगाये 101 परिंडे

X
भीलवाड़ा बीएचएन।पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए अंबेडकर साहब की 134 वी जयंती पर सातों दोस्तो ने मिलकर आज 101 परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। और आगे भी चाहे कभी साथ रहे या नही रहे पर इसी तरह पक्षियों की सहायता करने का संकल्प लिया इस मौके पर सभी मित्र ऐजाज मोहम्मद रंगरेज, अनवर हुसैन, दिलकुश माली, रितेश कुमार, दिनेश गुर्जर, अंजना शर्मा, अभिषेक खटीक, आदि मौजूद थे।
Next Story