बोराणा में प्रथम रक्तदान शिविर में 102 यूनिट रक्तदान

By - राजकुमार माली |3 Nov 2024 11:51 PM IST
रायपुर (हलचल) रायपुर के ग्राम पंचायत बोराणा के ग्रामवासियों द्वारा व सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वधान में हर पंचायत रक्त पंचायत अभियान के तहत आयोजित हुआ शिविर संयोजक कैलाश गाड़िया लोहार ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदान प्रभु के नाम के आव्हान पर दीवाली महापर्व के शुभअवसर पर युवाओ ने जबरदस्त उत्साह का परिचय दिया प्रथम बार आयोजित रक्तदान शिविर में 102 युवाओ ने रक्तदान किया । ।
Next Story
