शिविर में 103 युनिट हुआ रक्तदान

शिविर में 103 युनिट हुआ रक्तदान

गुरलाँ। कारोई के माहेश्वरी भवन में मंगलवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन स्वर्गीय दिपक कुमार माली के जन्मदिन पर किया गया शिविर में 103 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। शिविर में बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

मित्रमंडल कारोई एवं सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के सहयोग एवं रामस्नेही अस्पताल द्वारा ब्लड लिया गया।युवा पीढ़ी को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।

Tags

Read MoreRead Less
Next Story