गंगापुर में स्व. समदानी की स्मृति में 108 लोगों ने किया रक्तदान, महिलाओं की भी रही सहभागिता

गंगापुर में स्व.  समदानी की स्मृति में 108 लोगों ने किया रक्तदान, महिलाओं की भी रही सहभागिता
X

गंगापुर (दिनेश लक्षकार)।

भारत विकास परिषद द्वारा स्वर्गीय संजय समदानी की पुण्य स्मृति में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समदानी परिवार के सहयोग से हुए इस शिविर में 7 महिलाओं सहित कुल 108 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

श्रद्धांजलि व दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

शिविर का शुभारंभ मां भारती, युगपुरुष स्वामी विवेकानंद, शंभुलाल समदानी और संजय समदानी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन भी किया गयागंगापुर में स्व. समदानी की स्मृति में 108 लोगों ने किया रक्तदान, महिलाओं की भी रही सहभागिता

शिविर में रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्त संग्रहण अनंता हॉस्पिटल उदयपुर और सरल ब्लड बैंक उदयपुर की टीम द्वारा किया गया।

👥 आयोजन समिति में सक्रिय सहयोग

शिविर में रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी, शाखा संरक्षक सुरेश सिंघवी, शाखा अध्यक्ष भेरूलाल सुराणा, पूर्व अध्यक्ष चमन जैन, शिविर प्रभारी तुषार अग्रवाल, प्रकल्प प्रभारी राजेश समदानी, पवन लोहिया, संयोजक श्याम समदानी, पवन समदानी सहित समदानी परिवार के शांतिलाल, नवनीत, सीमा और निशा समदानी मौजूद रहे।


Next Story