लायंस व लियो क्लब बिजयनगर क्लासिक का 11वा पदस्थापना समारोह सम्‍पन्न

लायंस व लियो क्लब बिजयनगर क्लासिक का 11वा पदस्थापना समारोह सम्‍पन्न
X

बिजयनगर। लायंस व लियो क्लब बिजयनगर क्लासिक का 11वा पदस्थापना समारोह 18 जुलाई गुरुवार को बूंदी जिले के क्लासिक स्पायर अनंता रिसोर्ट में आयोजित हुआ। जिसमे नई कार्यकारिणी ने शपथ ली। समारोह में पदस्थापना अधिकारी उपप्रांतपाल द्वितीय लायन निशांत जैन ने लायंस व लियो की नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष अंशुल गोधा व नितिन रूनवाल,सचिव कमलेश पाटनी व शुभम चोपडा,कोषाध्यक्ष प्रकाश जोगड,व संयम काशलीवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए शेखर सांड, त्रिलोक मूंदड़ा सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

समारोह में लायंस क्लब क्लासिक में विकास कोठारी, पंकज पीपाड़ा,गौतम भलावत इत्यादि नए सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई गई।

समोरह मे पूर्व अध्यक्ष लायन अरिहंत लोढ़ा ने बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। व आशवी जैन व सिद्धि कोठारी ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया समारोह के दौरान पूर्व सचिव मानव बोरदिया ने पिछले कार्यकाल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

समारोह में पूर्व प्रांतपाल लायन राजेंद्र अग्रवाल,व एमजेएफ लायन डॉ.संजीव जैन मुख्य अतिथि रहे। मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन निहालचंद मुणोत विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे समारोह में स्थानीय क्लब के 150 से भी अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

एवं समारोह में लायन आशीष पाटोदी को वर्षपर्यंत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि अग्रवाल द्वारा लायन ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन राजश्री मूंदड़ा ने किया।

Next Story