बेहतर प्रजनन क्षमता के विज्ञान को समझने के लिए: कार्यक्रम 11 को
X
भीलवाड़ा । गर्भोपनिषद परिषद फाउंडेशन की ओर से बेहतर प्रजनन क्षमता के विज्ञान को समझाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त दोपहर 3:30 बजे रामस्नेही चिकित्सालय में किया जाएगा। प्रवक्ता गोविन्द प्रसाद सोडानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया जाएगा कि आप आपके परिवार में भी राम-कृष्ण, शिवाजी-प्रताप जैसे गौरवशाली, सभ्य पुत्र व दुर्गा, लक्ष्मी या सरस्वती जैसी दैवीय शक्तियाँ को कैसे प्राप्त कर सकते हो। इस प्रक्रिया के पीछे का विज्ञान क्या है। यह सब आयुर्वेद से संभव है। भविष्य में एक जिम्मेदार माता-पिता बनने के लिए पूर्व तैयारी क्या होनी चाहिए। इसके बारे में और गर्भ में पल रहे बच्चे की हरकतें आधुनिक तरीके से दिखाने का प्रयास इंदौर के डॉक्टर अनिल गर्ग व डॉ. हितेशभाई करेंगे |
Next Story