माली समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह 11 अगस्त को

भीलवाड़ा। राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा एवं माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नगर परिषद् के महाराणा प्रताप सभागार में 11 अगस्त को मेवाड़ संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में प्रतिभाओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों में कार्यरत माली समाज के कर्मचारी, भामाशाह, जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जायेगा।

माली सैनी महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की 500 से भी अधिक प्रतिभाओं सहित कई भामाशाहों का भी सम्मान किया जायेगा। बड़े स्तर पर होने वाले इस प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।

माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्थान के सचिव कन्हैयालाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 10वी व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले 10वीं के 100 व 12वीं कक्षा के 200 विद्यार्थियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की 200 से अधिक प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में मेवाड़ संभाग के सभी जिलों व गांवो तहसीलों की माली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।

Next Story