बडलियास मे विशाल कावड़ यात्रा 11 को
आकोला (रमेश चंद्र डाड) निकटवर्ती ग्राम बडलियास मे विशाल कावड़ यात्रा 11 अगस्त रविवार को आयोजित होगी। आयोजक सखी मित्र मंडल बड़लियास के सदस्यों नेबताया 11 अगस्त प्रातः 8:00 बजे श्री चंवरा के बालाजी से रवाना होकर बडलियास बस स्टैंड स्थित बगीची के बालाजी के यहां संपन्न होगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है
Next Story