पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति की कावड़ यात्रा 11 को, तैयारियां पूरी
भीलवाड़ा। निबार्क आश्रम गांधी नगर में शुक्रवार को महंत मोहन शरण महाराज के सानिध्य में पूर्वांचल जनचेतना सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार राय के नेतृत्व में 11 अगस्त को प्रस्तावित पूर्वांचल लोगो द्वारा कावड़ की तैयारी के अंतिम रूपरेखा संपन्न हुई। समिती के सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बताया की इस कावड़ यात्रा में गंगाजल, अलकनंदा,सरस्वती, भागीरथ, मंदाकिनी, त्रिवेणी नदी तथा हरिद्वार के मिश्रित जलो से हरनी महादेव में भोले नाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।
गौरतलाब बात है कि गत पिछले वर्ष भी कावड़ यात्रा निंबार्क आश्रम गांधीनगर से हरनी महादेव गई थी जिसमें पूर्वांचल एवं स्थानीय आमजन कई हजार लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की थी! समिति के संरक्षक रजनीश वर्मा ने बताया पूर्वांचल के स्वाभिमान और आस्था का प्रतीक कावड़ यात्रा जिसमें देश,प्रदेश, जिला और स्वयं के परिवार की बेहतरी ,खुशहाली और तरक्की तथा शांति सद्भाव बनाए रखने की कामना से की जाती है इस कार्यक्रम में समिति के निम्न पदाधिकारी का सहयोग रहा डॉ अशोक सिंह, कृष्णा महतो, निरंजन सिन्हा, सुरेश चंद्रवंशी, राजीव सिंह ,कर्मेंद्र सिंह, सरवन यादव, बबलू सिंह, डब्लू सिंह, रोशन सिंह इत्यादियों ने सहयोग किया।