गर्भसंस्कार विषय पर सेमिनार 11 को

भीलवाड़ा। रामस्नेही अस्पताल में 11 अगस्त को गर्भसंस्कार के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द सोडानी ने बताया की सेमीनार में निसंतान दम्पत्ति व गर्भधारण से लेकर जन्म तक माताओं और परिवार के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न उपाय और धार्मिक क्रियाएं बताई जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य है गर्भवती महिला के माध्यम से जन्म लेने वाले शिशु की शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक स्तर पर स्थिति को सुधारना ताकि उस बच्चे का उत्तम विकास हो सके।

उन्होंने बताया की इसके उद्देश्यों में गर्भसंस्कार के विभिन्न तरीके और धार्मिक कार्यक्रम शामिल होते हैं। जिनके माध्यम से गर्भवती महिला की देखभाल, पोषण और आत्मसमर्पण को बढ़ाया जाता है। इसके विभिन्न तरीके होते हैं, जैसे मन्त्र-तन्त्र, आहार, विचार, योग, संगीत आदि जिन्हें अपनाकर गर्भसंस्कार किया जा सकता है। इस मौके पर योगाचार्य आयुर्वेद विशेषज्ञ पंडित ज्योतिषाचार्य स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे जो अपनी जानकारी साझा करेंगे।

Next Story