मेवाड़ संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन 11अगस्त को
भीलवाड़ा । राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा एवं माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा शहर स्थित नगर परिषद् के महाराणा प्रताप सभागार में 11 अगस्त को मेवाड़ संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने भीलवाड़ा पहुंचने पर माली समाज द्वारा बांदीहुई विधायक भागचंद सैनी का स्वागत किया गया। सैनी यहां पर माली समाज द्वारा मेवाड़ स्तरीय प्रतिभावान समारोह की अध्यक्षता करेंगे। आगवानी स्वागत में पूर्व पार्षद औंकार माली, महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, माली सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल माली, उदयलाल माली, प्रभुलाल माली, कैलाश माली, पुषालाल माली, लेहरू माली, आशिष सैनी सहित कई समाजबंधु उपस्थित थे।