कबुतरों को दाना डालने मंदिर जा रही महिला पर 11 केवी लाइन का तार टूटकर गिरा, मौके पर मौत

कबुतरों को दाना डालने मंदिर जा रही महिला पर 11 केवी लाइन का तार टूटकर गिरा, मौके पर मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। कबुतरों को दाना डालने मंदिर जाती महिला पर 11 केवी बिजली लाइन का तार टूट कर गिर गया। हादसे में महिला की मौत मौके पर ही हो गई। घटना, मेेरूणी क्षेत्र की बताई गई है।

गंगापुर पुलिस ने बताया कि कस्बे के मेरूणी क्षेत्र में रहने वाली केसी 65 पत्नी गोकल गुर्जर रविवार सुबह आठ बजे घर से कबुतरों को दाना डालने गांव के ही मंदिर जा रही थी। रास्ते में 11 केवी लाइन का तार टूटकर केसी पर जा गिरा। हादसे में केसी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story