भाविप के सरल सामूहिक विवाह में सर्व हिन्दू समाज के 11 जोड़े बने जीवनसाथी

भाविप के सरल सामूहिक विवाह में सर्व हिन्दू समाज के 11 जोड़े बने जीवनसाथी
X

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से ब्यावर शाखा ने पहली बार सर्व हिन्दू समाज सरल सामूहिक विवाह सम्मेलन का शनिवार को आयोजन किया। सम्मेलन में 11 जोड़े अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधते हुए जीवनसाथी बने। ब्यावर शाखा अध्यक्ष संजय गर्ग व सामूहिक सरल विवाह प्रकल्प प्रभारी अमरचन्द मून्दड़ा ने बताया कि वर-वधू की शोभायात्रा मुख्य बाजार से निकाली गई जिसका पूरे मार्ग में स्वागत द्वार सजाकर अभिनन्दन किया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शनिवार प्रात: 7.30 बजे बिंदौली की निकाली गई। दो घुड़सवार व पताका सहित बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि के साथ परिषद सदस्य और मातृशक्ति इनके बाद 11 दूल्हे घोड़ी पर बैठकर, दो बग्गियों में दुल्हने विराजित होकर शोभायात्रा में शामिल हुई। इस जुलूस के साथ वर व वधू परिवार के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक भी साथ थे। शोभा यात्रा के विवाह स्थल पहुंचने पर तोरण की रस्म अदायगी हुई। वरमाला के बाद पाणिग्रहण संस्कार में हवन वेदियों पर मंत्रोच्चार के साथ 7 फेरे लिए गए इसके बाद वधू को उपहार सामग्री भेंटकर विदाई दी। हर जोड़े को तुलसी पौधा लगा गमला भी दिया।

सम्मेलन में भाविप के राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा ने कहा कि नवदम्पत्तियों की देखभाल के लिए कार्यकर्ता सजग रहेंगे। प्रांतीय संरक्षिका डॉ. कमला गोखरू, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, शाखा विस्तारक अजय सोमानी, समन्वयक अनिल भराडिया समेत शहर के प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि सम्मेलन मौजूद रहे।

Next Story