पंचमुखी बालाजी को 11 को लगाएंगे पौष बड़े का भोग

पंचमुखी बालाजी को 11 को लगाएंगे पौष बड़े का भोग
X

भीलवाड़ा | श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में 11 जनवरी 2025 को पौष बड़े का भोग लगाया जाएगा परिवहन कार्यालय के पास पुर रोड रिको न.3 स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर महंत जमुना दास महाराज के सानिध्य में पुजारी मुरारी पांडे जी ने बताया कि शनिवार 11 जनवरी 2025 को पौष बड़े का हनुमान जी महाराज का भोग लगाया जाएगा। दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा उसके बाद शाम 6:00 बजे आरती के बाद में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा भक्तों में अशोक जी बाहेती सुनील जी बंसल ने बताया कि पौष बड़े के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मन्दिर कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए है। आप सभी भक्त बड़ी से बड़ी संख्या में पधार कर प्रसाद ग्रहण करे।

Next Story