माल का सगस जी के विशाल भजन संध्या 11 को

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती सोपुरा गांव में सवाईपुर रोड़ पर स्थित माल का सगस जी मंदिर प्रांगण में एक शाम श्री माल के सगस जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 11 जनवरी को किया जाएगा । सवाईपुर-सोपुरा रोड़ पर स्थित सगस जी महाराज के मंदिर प्रांगण में शनिवार 11 जनवरी रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें न्यू वीर तेजा म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले भजन गायक बालकिशन चौधरी, राजेंद्र सिंह, भजन गायिका प्रिया राजस्थानी व प्रिया प्रजापत भजनों की प्रस्तुतियां देंगी । वही नृत्यांगना भावना वैष्णव व पिंकी योगी नृत्य की प्रस्तुति देगी ।।

Next Story