पंचमुखी बालाजी को पौष बड़े का भोग 11 को

X
By - मदन लाल वैष्णव |10 Jan 2025 3:41 PM IST
भीलवाड़ा। श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर में 11 जनवरी 2025 को पौष बड़े का भोग लगाया जाएगा । परिवहन कार्यालय के पास पुर रोड रिको न.3 स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर महंत जमुना दास महाराज के सानिध्य में पुजारी मुरारी पांडे ने बताया कि शनिवार 11 जनवरी 2025 को पौष बड़े का हनुमान जी महाराज का भोग लगाया जाएगा। दोपहर 2 बजे से सुंदरकांड का पाठ होगा उसके बाद शाम 6 बजे आरती के बाद में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। भक्तों में अशोक बाहेती सुनील बंसल ने बताया कि पौष बड़े के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मन्दिर कमेटी के सभी सदस्य लगे हुए है।
Next Story
