बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में 11 बजे तक बन्द रहे शाहपुरा के बाजार

शाहपुरा BHN:शाहपुरा में आज बिजयनगर कस्बे की नाबालिग बच्चियों के साथ हुए ब्लैकमेल और दुष्कर्म कांड के विरोध में आज व्यापक प्रदर्शन हुआ।व्यापार मंडलो ने बाजार बंद रखा।मेवाड़ क्षेत्र के संत समाज के नेतृत्व में सकल हिन्दू समाज ने विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियो ने महलो के चौक , बालाजी की छतरी , सदर बाजार चमना बावड़ी , कुंडगेट , त्रिमूर्ति चौराया और रामद्वारा से होते हुए उपखण्ड कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई।इसमें अंतरराष्ट्रीय सम्प्रदाय के संत निर्मल राम महाराज , संत राम विश्वास , संत रामस्वरूप दास महाराज , संत श्रवनपुरी महाराज , सीताराम महाराज सहित कई लोग शामिल हुए।जिसमे महिलाओं सहित हजारो पुरूषों ने भी रैली में भाग लिया।
संत रामस्वरूप दास और संत निर्मल राम महाराज ने दोषियों को फाँसी की सजा देने की मांग की साथ ही लव जिहाद के विरोध में कडा कानून बनाने की मांग रखी।हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष हनुमान धाकड़ ने ज्ञापन का वाचन किया।
कार्यक्रम में शाहपुरा अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा , हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष हनुमान धाकड़ , जिला संघर्ष समिति के संयोजक रामप्रसाद जाट , नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी , और भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज सुगन्धी , जहाजपुर के नगर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र खटीक व पूर्व नगर मण्डल उपाध्यक्ष लादूराम खटीक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।