राजस्थान के प्रकाशकों के लिए जागरूकता के संबंध में ऑनलाइन सेशन 11 जुलाई को

भीलवाडा । भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय, न्यू दिल्ली द्वारा प्रेस सेवा पोर्टल और पीआरपी एक्ट 2023 की जागरूकता के संबंध में राजस्थान के प्रकाशकों को लिए शुक्रवार 11 जुलाई को सांय 3.00 बजे ऑनलाइन सेशन आयोजित किया जायेगा।

पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के उपनिदेशक धर्मेश भारती ने बताया कि राजस्थान के प्रकाशक google meet link http://meet-google.com/tjc-fsnd-emrके माध्यम से ऑनलाईन सेशन से जुड़ सकते है।

Tags

Next Story