आरजीएचएस में कटौती और 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

आरजीएचएस में कटौती और 11 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशव्यापी आह्वान और राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में जिलों में अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन के क्रम में भीलवाड़ा में राज्य कर्मचारियों द्वारा आरजीएचएस में कटौती और 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए लागू आरजीएचएस योजना में दिन प्रतिदिन कटौती करती जा रही है जिससे राज्य कर्मचारियों को अपनी जेब से इलाज करवाना पड़ रहा है, जिला महामंत्री नारायण लाल गुर्जर ने 11 सूत्री मांग पत्र मांगों के बारे में बताया कि पेंशन नियामक विधायक निरस्त कर राज्य कर्मचारियों के 53 हजार करोड़ रुपये जीपीएफ खाते में जमा करने, कार्मिकों का न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए निर्धारित करने, जनवरी 2020 से जून 2021 तक का महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान स्वीकृत करने, राज्य कर्मचारियों के लिए पांच पदोन्नति अवसर करने, सभी संविदा आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, सहायक कर्मचारी को एमटीएस घोषित करने, वर्क चार्ज कार्मिकों के लिए पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करने, पारदर्शी एवं स्थाई स्थानांतरण नीति लागू करने, राज्य कर्मचारियों से आरजीएचएस की कटौती बंद करने और कम की गई सुविधा बहाल करने, पुलिस विभाग एवं आपात विभाग के कार्मिकों को साप्ताहिक अवकाश देने के साथ ही उनकी समयबद्द पदोन्नति करने आदि मांगे प्रमुख है। प्रदर्शन के दौरान कानूनगो संघ के नारायण लाल गुर्जर, शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के अशोक जीनगर, शिक्षक संघ (शेखावत) के सत्यनारायण शर्मा, नल मजदूर यूनियन के कन्हैयालाल शर्मा, कृषि पर्यवेक्षक संघ के रतन लाल शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी संघ से सूर्यवीर सिंह, पटवार संघ से सत्यनारायण उपाध्याय, आर्युवेद परिचारक संघ से भेरू सिंह राजपूत, कंप्यूटर कर्मचारी संघ के शांति स्वरूप जीनगर और शिव सिंह, तेजपाल सोनी, धर्मराज गुर्जर, सलीम शेख, नलिन शर्मा, ललित जोशी, ऋषि वाघेला, सुनील व्यास, अंगवीर पनगढ़िया, राजेश मीणा, विनोद खोईवाल, जमना लाल सुथार, गोपाल लाल चौधरी, अरुण तिवारी, रंगलाल बलाई, फुल कंवर, पूजा शर्मा, दीपक जीनगर, दिनेश बेरवा, अभिषेक बिश्नोई, प्रवीण कुमार बिशु, राहुल आदि उपस्थित रहे। प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को दिया गय।

Tags

Next Story