पन्द्रह हजार रुपये का ईनामी जमशेद मेव पकड़ा गया, 11 साल से था फरार

By - bhilwara halchal |19 July 2025 12:36 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। लूट के एक मामले में 11 साल से फरार 15 हजार रुपये के ईनामी जमशेद मेव को मांडलगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी शंकर सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मांडलगढ़ थाने के प्रकरण संख्या 470/2014 धारा 392 में 11 साल से फरार हरियाणा के पलवल जिले के घाघोट निवासी जमशेद 38 पुत्र अलीशेर मेव को गिरफ्तार किया गया है। इस पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी के साथ एएसआईरामसिंह, हाकिम सिंह, कुलदीप ने अंजाम दिया।
Next Story
