बागोर में नवरात्रि की धूम: राधाकृष्ण मित्र मंडल का 11वां गरबा महोत्सव

By - भारत हलचल |18 Sept 2025 9:46 AM IST
बागोर।
नवरात्रि आते ही गांव-शहर के चौक-चौराहे सजे-धजे नज़र आने लगते हैं और माहौल में भक्ति के साथ उल्लास भी घुल जाता है। इसी कड़ी में बागोर राधाकृष्ण मित्र मंडल ने इस बार अपने 11वें गरबा महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मंडल के सदस्य वैभव शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी गरबा महोत्सव को खास बनाने के लिए कई आकर्षक कार्यक्रम रखे गए हैं।
📅 22 सितंबर दोपहर 11:15 बजे माता जी की प्रतिमा स्थापना एवं महाआरती होगी।
💃 रात्रि 8 बजे से गरबा नृत्य की शुरुआत होगी, जहां युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी डांडिया की थाप पर थिरकते दिखाई देंगे।
🌟 विशेष आकर्षण: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त “मेवाड़ की शान” गेर नृत्य का भव्य आयोजन भी होगा।
राधाकृष्ण मित्र मंडल के अनुसार, इस बार की सजावट, प्रकाश व्यवस्था और सांस्कृतिक माहौल दर्शकों को नया अनुभव देंगे।
Next Story
