पुर के पहलवान ने 11 गोल्ड एक सिल्वर एक ब्रांँन्ज समेत कुल 13 मेडल जीते

पुर के पहलवान ने 11 गोल्ड एक सिल्वर एक ब्रांँन्ज समेत कुल 13 मेडल जीते
X



पुर उपनगर पुर केसहारनपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय विद्या भारती कुश्ती प्रतियोगिता में शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने 11 गोल्ड एक सिल्वर एक ब्रॉन्ज समेत कुल 13 मेडल जीते

कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि 38 kg मे गौरव बिश्नोई ने गोल्ड 44 kg में शिवम विश्नोई ने गोल्ड 45 kg ग्रीको रोमन मे नैतिक विश्नोई ने गोल्ड 48 kg फ्री स्टाईल में सिद्धार्थ विश्नोई ने गोल्ड 48 kg ग्रीको में गौरव बिश्नोई ने गोल्ड 57 kg में परीक्षित विश्नोई ने गोल्ड 36 kg में निष्ठा विश्नोई ने गोल्ड 40 kg में गरिमा विश्नोई ने गोल्ड 49 kg में स्वेच्छा विश्नोई ने गोल्ड 53 kg में आंचल प्रजापत ने गोल्ड61kg में वंशिका विश्नोई ने गोल्ड 35 kg में संकल्प विश्नोई ने सिल्वर 55 kg में नरेंद्र विश्नोई ने ब्रॉन्ज मेडल जीते

व्यायाम शाला पर उस्ताद जगदीश विश्नोई उगम चंद विश्नोई बालू लाल विश्नोई योगेश सोनी श्याम लाल विश्नोई शंकर लाल विश्नोई चांद मल विश्नोई भरत विश्नोई गोपाल विश्नोई दयाशंकर आचार्य रतन प्रजापत सुनील विश्नोई संजय विश्नोई अरुण विश्नोई आदि ने स्वागत किया

सभी गोल्ड मेडल विजेता दिल्ली और गोरखपुर (, यू पी) में आयोजित राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में विद्या भारती यूनिट का प्रतिनिधित्व करेंगे

Next Story