टूटी नींद तो हुई कार्यवाही,मंगरोप क्षेत्र में अब भी बेधड़क माफिया: खनिज विभाग ने बजरी दोहन और परिवहन करते पकड़े11 वाहन

भीलवाड़ा। अवैध बजरी के खिलाफ खनिज विभाग में अभियान चलाकर अवैध बजरी खनन और परिवहन करते 10 ट्रैक्टर और एक ट्रेलर जब्त किया। खनिज विभाग की नींद उस समय टूटी है, जब मांडलगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने चार-पांच दिन से बजरी माफिया के खिलाफ अभियान शुरू करते हुए 4 ट्रेलर-डंपर और 3 ट्रैक्टर जब्त कर 98 टन बजरी जब्त कर ली। बड़लियास, बागौर, रायपुर और माण्डलगढ़ में दबिश देकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया लेकिन मंगरोप क्षेत्र में माफिया अब भी बेधड़क बजरी दोहन और परिवहन में लगे हे।

भीलवाड़ा खनिजभीलवाड़ा विभाग के एमएई ओपी काबरा ने बताया कि एमई भीलवाड़ा महेश शर्मा और एमई बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल की टीमों ने बजरी का अवैध परिवहन करते वाहनों को जब्त किया। विभाग की ओर से तड़के अलग-अलग टीमें बनाकर चैकिंग के लिए भेजी। एमई भीलवाड़ा महेश शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए बड़लियास में 3 ट्रैक्टर और एक ट्रेलर जब्त कर बड़लियास थाने को सुपुर्द किया। इसी तरह से बजरी का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर बागौर पुलिस थाने में सुपुर्द की गई।

भीलवाड़ा एमई टीम द्वारा ही अवैध बजरी का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर रायपुर थाने के सुपुर्द की गई। एमई बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर मांडलगढ़ थाने में खड़ी करवाई। एसएमई भीलवाड़ा ओपी काबरा ने बताया कि क्षेत्र के सभी खनिज अभियंताओं और सहायक खनिज अभियंताओं को अवैध खनन गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करने, औचक निरीक्षण और रात्रिकालीन गश्त करने को निर्देश दिए हैं।

मांडलगढ़ पुलिस ने 98 टन बजरी भरे 4 ट्रेलर-डंपर और 3 ट्रैक्टर जब्त किए, ड्राइवरों को डिटेन किया प्रोबेशनर आईपीएस और मांडलगढ़ थाना प्रभारी जतिन जैन की टीम ने विशेष अभियान चलाकर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य संदिग्ध रास्तों पर नाकाबंदी और गश्त करते हुए अलग-अलग स्थानों पर निगरानी रखी। वहां अवैध बजरी भरकर ले जाते हुए 2 ट्रेलर और 2 डंपर में भरी अवैध बजरी को डिटेन कर थाने में खड़ा करवाया। इनमें 80 टन बजरी भरी हुई थी। खनिज विभाग को सूचना देने के साथ ही ट्रेलर और डंपर ड्राइवरों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले रविवार को भी तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए, जिनमें 18 टन बजरी भरी हुई थी।

Next Story