प्रतापनगर थाना पुलिस ने किया वाहन चोरी का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार – 11 मोटरसाइकिल बरामद

भीलवाड़ा, हलचल।प्रतापनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देशन और प्रतापनगर थाना प्रभारी सुरक्षित सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अंजाम दी।
घटना का विवरण
6 अगस्त 2025 को मुकेश कुमार सेन, निवासी पटेल नगर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने बेटे को लेने हैप्पीडेज स्कूल गया था। स्कूल के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर गया और लौटने पर पाया कि मोटरसाइकिल गायब थी। अज्ञात चोर बाइक चुरा ले गया। सैन की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। संदिग्ध की पहचान कर तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर घेराबंदी की गई और जवाहर नगर, भीलवाड़ा निवासी शंभू लाल लोहार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने 11 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।
ये थी पुलिस टीम
1. सुरजीत सिंह, थाना प्रभारी, प्रतापनगर
2. रावत सिंह , एएसआई
3. नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल
4. कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल
5. ब्रज मोहन , कॉन्स्टेबल
6. आशीष कुमार
